Friday, April 17, 2009

About the Club

जिला महेंद्रगढ़ के जिला मुख्यालय नारनौल में जिला भर के पत्रकारों की समस्याओं के निराकरण के बारे में इस बात की आवश्यकता महसूस की जा रही थी की जिले में पत्रकारों के लिए एक ऐसा मंच स्थापित किया जाए जो पत्रकारों की समस्याओं का आवश्यक समाधान कर सके इसी उद्देश्य से 11 जून 2008 को जिले भर से 43 पत्रकारों ने जिला प्रेस क्लब की स्थापना की
जिन उद्देश्यों को लेकर जिला प्रेस क्लब की स्थापना की गई है वे निम्न हैं :

  1. जिला प्रेस क्लब पत्रकारों के चहुंमुखी विकास के लिए कार्य करेगा
  2. पत्रकारिता जगत की स्वतंत्रता के लिए प्रयासरत रहेगा
  3. क्लब पत्रकारिता में आने वाले नए लोगो के लिए बेहतर सुविधाएँ मुहैया करवाने के लिए कार्य करेगा
  4. क्लब छोटे समाचार पत्रों को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव सहायता देगा
  5. क्लब सरकार द्वारा जारी मीडिया पॉलिसी का सम्पूर्ण लाभ क्लब ke सदस्यों को मिले इस के लिए आवश्यक कदम उठाएगा
  6. क्लब पत्रकारिता के स्तर को ऊँचा उठाने के लिए समय-समय पर संगोस्ठियाँ, सेमिनार व कार्यशालाएं आयोजित करेगा
  7. क्लब पत्रकारों द्वारा विशिष्ठ छेत्रमें किए गए योगदान के लिए उनको पुरुस्कृत करेगा व सरकार व अन्य संस्थाओं को पुरुस्कारों के लिए नामित करेगा

1 comments:

not needed said...

सुन्दर प्रयास है. प्रेस की स्वतंत्रा लोकतंत्र के लिए अति आवश्यक है. जिस प्रकार से आज रास्ट्र में मूल्यों में गिरावट आ रही है, मीडिया भी उस से अछूता नहीं है. आशा है, आप लोगों की मजलिस अपने क्षेत्र में एक अछ्ही कार्य सहिंता व् आदर्श सहिंता लागू कर पायेगी.

PrintAd

PrintAd
Contect for Printing & Advertisement